समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
समग्र शिक्षा अभियान नैनीताल के तत्वावधान में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन सीआरसी नगर क्षेत्र जेल रोड हल्द्वानी में किया गया। दिव्यांग बच्चों हेतु विद्यालय आने-जाने और प्रतिदिन की दिनचर्या को सुगम बनाने के लिए सहायता उपकरणों का वितरण शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष कैंप लगाकर किया जाता है। भारत सरकार की दिव्यांगों उपकरण बनाने वाली संस्था अलीमको कानपुर के सहयोग से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक मदन मोहन जोशी समग्र शिक्षा अभियान नैनीताल एवं डायट के प्रवक्ता डॉ.सुमित पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अलीमको कानपुर से आए विशेषज्ञ डॉ.अमित कुमार, डॉ.निश्चय कुमार ने बच्चों को सहायता उपकरण के प्रयोग और उनके रखरखाव के बारे में विस्तार से बताया। उपकरण वितरण से पूर्व जिला समन्वयक एमएम जोशी ने सभी प्रतिभागी बच्चों को और उनके अभिभावकों को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए गृह आधारित शिक्षण के साथ-साथ बच्चों को आने जाने का खर्च भी नियम अनुसार विभाग द्वारा वहन किया जाता है। विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों के बारे में भी अवगत कराया गया। डॉ.सुमित प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र नियमानुसार बन जाने के उपरांत छात्रवृतियां, पेंशन एवं बसों में और रेलों में आने जाने के लिए किराए में छूट का प्रावधान है। विभिन्न प्रकार की सेवाओं में दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली छूट और आरक्षण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत समस्त दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ विद्यालय में पढ़ने का अधिकार प्राप्त है। खंंड शिक्षाधिकारी हल्द्वानी अंशुल बिष्ट ने बताया कि आज के इस वितरण शिविर में 41 दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग सहायता उपकरणों का वितरण किया गया। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु प्रतिवर्ष दिव्यांग बच्चों हेतु कैंपों का आयोजन किया जाता है और विद्यालयों में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों के लिए जांच के उपरांत दिव्यांग उपकरण वितरित किए जाते है। आज के कार्यक्रम में 9 को व्हीलचेयर, 3 को ट्राई साइकिल और 9 रोलेटर, 9 बच्चों को कैलीपर्स शूज,1 सेरेब्रल पाल्सी चेयर, 1 सुगम छड़ी, 4 क्रच एल्बो, 7 बच्चों को कान की मशीन आदि वितरित किए गये। इस मौके पर समन्वयक सीआरसी नगर क्षेत्र हल्द्वानी हरीश बिष्ट, गीता आर्य, भावना कांडपाल, गिरिजा शंकर लोशाली, मुकुल जोशी, अफरोज बानो, हेमा पंत, विनीता दिवाकर, लक्ष्मी गुप्ता, मंजू देवी आदि मौजूद थे।