समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। छुटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो बड़ी घटना नहीं हुई। कोटद्वार के अपर कालाबड़ स्थित बूथ संख्या 63 राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर पांच में मतदान अधिकारी गायब मिले। जिसकी शिकायत सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कोटद्वार कोतवाली में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि मतदान अधिकारी मतदान केंद्र छोड़कर चले गए थे। जिसकी सूचना मिलने पीठासीन अधिकारी ने मतदान अधिकारी को फोन किया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जब उनकी तलाश हुई तो वह घर पर नशे में धुत मिले। सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ.जुनीश कुमार की शिकायत पर मतदान अधिकारी सुरेश कुमार नौटियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।