उत्तराखंड हाईस्कूल बोर्ड में कुमाऊं की इस छात्रा को 500 में से 500 अंक

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल में जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की मेधावी प्रियांशी रावत ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं जिसमें पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है तो वही इस मौके पर महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों और स्कूलों के प्रधानाचार्य से फोन पर बधाई दी। आज मंगलवार 30 अप्रैल को उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने 12वीं और 10वीं के रिजल्ट आउट कर दिए हैं। जिसमें हाई स्कूल का 89.14% और इंटर का 82.63% रिजल्ट रहा। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 100% अंक पाकर परीक्षा को टॉप किया तो वहीं दूसरे नंबर रुद्रप्रयाग के शुभम मलेथा ने 500 में से 489 यानी 99% अंक प्राप्त किए। इस मौके पर महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने इन दोनों छात्रों को फोन कर बधाई दी तो वही इन दोनों छात्रों के स्कूलों के प्रिंसिपलों को भी फोन कर बधाई दी और कहा कि अपने इस बेहतर कार्य को जारी रखें। मीडिया से बातचीत करते हुए महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में ज्यादातर रिमोट एरिया में बच्चे बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं जिसमें की बालिकाएं बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों और स्कूलों के स्टाफ के कार्यों का भी अन्य जगहों पर प्रेरणा के रूप में प्रदर्शन किया जाएगा।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here