मनोरा बर्ड फेस्टिवल में मिले दुर्लभ पक्षी, 150 से ज्यादा प्रजातियां ढूंढी, फोटो खींचने में भी रहे सफल

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

वाइल्ड टस्कर्स सोसाइटी द्वारा 6 व 7 अप्रैल को ‘मनोरा बर्ड फेस्टिवल’ का आयोजन पर्यटन विभाग उत्तराखंड एवं वन विभाग उत्तराखंड के सहयोग से बलौट क्लब, ग्राम सूर्याजाला में किया गया। इस दौरान कई दुर्लभ पक्षी इस क्षेत्र में मिले हैं | कार्यक्रम के समापन समारोह मैं ACF वन विभाग नैनीताल राजकुमार शर्मा तथा जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने देश के कोने कोने से आये प्रतिभागियों को सहयोग के लिए धन्यवाद् दिया तथा भविष्य में इस क्षेत्र को बोर्डिंग हब बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। संस्था के अध्यक्ष विकास किरौला ने बताया कि 2 दिन में ही बर्ड फोटोग्राफर्स ने मनोरा रेंज के इस क्षेत्र में 150 से ज्यादा पक्षियों की प्रजाति को ढूंढा और उन्हें ebird एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किया। इस दौरान दुर्लभ पक्षी जैसे की dollar bird, collared owelet, long tailed broadbill, golden oriole, Striated laughing thrush, Grey hooded warbler, white capped redstart, large tailed nightjar, fulvous breasted woodpecker, Green Magpie, Lesser yellownape, Collared falconet, Brown bookbook, Bar winged flycatcher shrike आदि की फोटो खींचने में फोटोग्राफर सफल रहे । विकास के अनुसार सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही की ebird जो की विश्व में बर्ड वाचिंग का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है ने बलौट क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। अगर थोड़ा प्रयास और किया जाये तो रानीबाग़ से ज्योलिकोट का क्षेत्र बहुत शीघ्र नेशनल लेवल का बोर्डिंग डेस्टिनेशन बन जाएगा। इस आयोजन में गुजरात से विशाल ठाकुर, गनी शमा, मोनाल त्रिवेदी, सोनल परमार, मनोज पाई, राजू पटेल, मुंबई से मृदुला गोघरे, हृषिकेश मृदुला, लोकेश लखोरकर, दिल्ली से रामवीर, विशाल मोनाकर, सौरभ छाबरा, कश्मीर से संजय पंडिता, अजमेर से डॉक्टर आबिद अली खान, इंदौर से प्रोफेसर धर्मेंद्र जाट, राजबीर, पीलीभीत से अख्तर खान, हल्द्वानी से त्रिलोक सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here