हल्द्वानी: बिजली कटौती से गुस्साए उपभोक्ता काले‌ फीते बांध‌‌ विधुत विभाग पहुंचे और अधिशासी अभियंता को घेरा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में बिजली कटौती से त्राहि-त्राहि मची हुई है। इसके तहत बिजली अव्यवस्था से गुस्साये जज फार्म के लोग काले फीते बांधकर बिजली विभाग जा धमके। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता का घेराव कर विद्युतापूर्ति दुरुस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति जज फार्म से जुड़े तमाम लोग आज मंगलवार 18 जून को हीरानगर स्थित बिजली विभाग पहुंचे और अधिशासी अभियंता डीडी पांगती का घेराव किया। उनका कहना था कि भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जज फार्म के लोग परेशान हैं। यदि बिजली आ भी रही है तो  लो-वोल्टेज के कारण पंखे, कूलर तक नहीं चल पा रहे हैं। बिजली अव्यवस्था के कारण ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहा है, इससे पेयजल संकट भी बना हुआ है। उनका कहना था कि पूर्व में बिजली विभाग के एसडीओ व जेई ने समिति पदाधिकारियों के साथ जज फार्म का सर्वे किया था। इस दौरान तीन नये ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्थान भी चिह्निïत किये गये थे लेकिन लंबा समय बीतने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लग पाये। इसके कारण अब क्षेत्रवासियों को इस भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर ईई पांगती ने जल्द समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया। घेराव करने वालों में समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल, सचिव हेम जोशी, उपाध्यक्ष पीसी पंत, पूर्व अध्यक्ष एनएस किरौला, संदीप बिनवाल, हेम अवस्थी, शांति जीना, उर्वशी बोरा, केएन मठपाल, कुलदीप पांडे, नीरज रावत, संतोष जोशी,  मोहित गुप्ता, रवि मेहता, रमेश चंद्र जोशी, श्याम सुंदर बेलवाल, रोहित पांडे, राकेश पांडे, डीएन पांडे, राकेश मोहन त्रिपाठी आदि शामिल थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here