समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के फूलचौड़ बिजलीघर परिसर में लगी आग के कारण शहर के आधा दर्जन बिजलीघरों की बिजली ठप हो गई। इससे हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल आज गुरुवार 30 मई को अपराह्न ढाई बजे के आसपास फूलचौड़ बिजलीघर परिसर में एकाएक आग लग गई। वहां घास झाड़ियां होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ऐहतियातन बिजलीघर की आपूर्ति ठप कर दी गई। आग बढ़ती देख यूपीसीएल ने पिटकुल को सूचित किया। चूंकि जहां आग लगी थी वहां ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी। यह लाइन पंतनगर से कमलुवागांजा 220 केवीए सब स्टेशन को आपूर्ति करती है। ऐसे में पिटकुल ने कटघरिया, धौलाखेडा, टीपीनगर, फूलचौड़, कमलुवागांजा आदि बिजलीघर की सप्लाई बंद कर दी। सायं करीब 5:30 बजे आपूर्ति बहाल कर दी गई। तीन घंटे बिजली गुल होने से भीषण गर्मी में लोग पसीना पसीना हो गये।