समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
डाइट भीमताल नैनीताल में smc-mt का प्रशिक्षण 27 नवंबर को प्रारंभ हुआ और 28 नवंबर को प्रमाण पत्र वितरण के साथ इस प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम में कुल 82 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी एमटी के रूप में प्रत्येक संकुल में कार्य करेंगे और smc के सदस्यों को प्रशिक्षण देंगे।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुमित पांडे ने बताया कि इस वर्ष प्रशिक्षण में पीएम श्री विद्यालयों, आईटी एक्ट 2009, निपुण भारत मिशन एवं FLN , एसएमसी एवं एसएमडीसी के गठन, सामुदायिक सहभागिता, समावेशित शिक्षा, बालिका शिक्षा, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, आपदा प्रबंधन एवं विद्यालय सुरक्षा, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य ललित प्रसाद तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण ने सीखी हुई बातों को कक्षा कक्ष तक पहुंचना चाहिए। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉक्टर हेम तिवारी, राजेश पांडे, रेखा तिवारी, मनोज बर्थवाल, भावना पंत, संजीव वर्मा, मनोज चौधरी, ललित पडियार एवं कन्नू जोशी आदि उपस्थित रहे।