समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, देहरादून ने वंदना गर्ब्याल ने डायट, भीमताल का निरीक्षण किया। उन्होंने डायट के सभी सात विभागों के विभागाध्यक्षों सेवारत में रेखा तिवारी, सेवा पूर्व में डॉ.सुमित पांडे, सीएमडी में डॉ.शैलेंद्र धपोला, डीआरयू में डॉ.आरती जैन, कार्यानुभव में डॉ.ज्योतिर्मय मिश्रा, इटी विभाग में हरीश बिष्ट एवं प्लानिंग में राजेश जोशी से वर्तमान सत्र में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली और वर्तमान सत्र में स्वीकृत सभी कार्यों को शीघ्र शुरू करने के आदेश दिए। साथ ही प्रशिक्षण एवं शोध कार्य हेतु राज्य से जल्द धनराशि आवंटन करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया। उन्होंने संस्थान की प्राचार्य गीतिका जोशी द्वारा नवनिर्मित राजनीतिक विज्ञान उत्कृष्टता केंद्र का उदघाटन भी किया।
साथ ही निदेशक द्वारा सभी डायट मेंटर एवं प्रवक्ता को अपने ब्लॉक में स्थित राजकीय विद्यालय के छात्रों को मेरिट लिस्ट में लाने हेतु प्रयास करने हेतु आदेशित किया गया। डायट स्तर से विद्यालयों का नियमित अनुश्रवण किये जाने हेतु उन्होंने आदेशित किया। साथ ही वर्तमान प्राचार्य के कार्यों की सराहना करते हुए डायट भीमताल नैनीताल को राज्य का सबसे उत्कृष्ट डायट बनाने हेतु उन्होंने प्राचार्य से अपेक्षा की है। इस अवसर पर ललिता प्रसाद तिवारी, डा.पीएस बुगला, डॉ.संजय गुरानी, डॉ.पीएस मावड़ी, डॉ.हेम तिवारी, तनुजा, कविता मेहरा आदि उपस्थित थे।