समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के धारी ब्लाक के गधेरे में डूबे फौजी का शव सात दिन बाद बरामद हो गया है। पदमपुरी मार्ग में बमेटा के पास बीती 9 जुलाई को नहाते समय डूबे सैन्यकर्मी हिमांशु दफौटी का शव आज सोमवार 15 जुलाई को रेस्क्यू के दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मिला। पानी कम होने पर पत्थरों के बीच फंसे शव को टीम ने निकाला गया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हिमांशु अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आए थे। बागेश्वर मूल निवासी हिमांशु दिल्ली में तैनात थे। वर्तमान में उनके परिजन हल्द्वानी कुसुमखेड़ा में रहते हैं।
धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि सोमवार को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व पुलिस की मदद से शव को निकाला गया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि नदी, गधेरों और झीलों में नहाने वालों पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर नहाते समय पकड़े जाने पर छह महीने जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।