समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
डायट भीमताल में 31 दिसंबर मंगलवार को निपुण राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों हेतु आयोजित पांच दिवसीय FLN प्रशिक्षण का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। ट्रेनिंग का आज एससीईआरटी एवं माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक डॉ.मुकुल सती द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण में सीखी हुई बातों को विद्यालय तक पहुंचाने हेतु विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया एवं महिला प्रेरक समूह के गठन किए जाने की प्रगति और इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य एलपी तिवारी, FLN ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ.सुमित पांडे, आरती सुमन, ममता धामी आदि उपस्थित रहे।