भीमताल में जिला विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से हड़कंप, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी

समाचार शगुन उत्तराखंड 

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की ओर से भीमताल के प्रॉपर्टी डीलरों और बिल्डरों के विरुद्ध कार्रवाई‌ शुरू किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। प्राधिकरण नैनीताल के सचिव ने भीमताल पंचायत अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह नेगी व मनोज सिंह नेगी को नौकुचियाताल क्षेत्र के बोहरागांव क्षेत्र में एजुकेशन हब एवं कृषि तथा ग्रामीण आबादी हेतु आरक्षित भूमि में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधि और अवैध निर्माण को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस संबंध में सचिव जिला विकास प्राधिकरण ने भीमताल पुलिस को भी पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि भीमताल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विकास भारती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर मांग की है कि भीमताल क्षेत्र में हरित बेल्ट और कृषि तथा ग्रामीण आबादी हेतु आरक्षित भूमि में अवैध व्यावसायिक गतिविधियों एवं अवैध निर्माण जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के संरक्षण में लगातार हो रहा है और भीमताल को कंक्रीट के जंगलों में तब्दील किया जा रहा है।‌ भारती ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर भीमताल में हो रहे अवैध निर्माण और अवैध व्यावसायिक पर तुरंत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here