समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड
सुप्रीम कोर्ट में बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई आज बुधवार 10 नवंबर को फिर टल गई। सुनवाई के लिए अब 16 दिसंबर की तारीख तय की गई है। सूत्रों के अनुसार चीफ जस्टिस की कोर्ट में यह केस नंबर 23 पर लगा था, जबकि नंबर 15 के केस की सुनवाई अधिक लंबी चली, जिसके कारण बनभूलपुरा प्रकरण पर सुनवाई नहीं हो पाई।



