श्री बालकनाथ मंदिर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 


आज गुरुवार 15 मई को हिमालय स्वराज सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री बालकनाथ मंदिर ऊंचापुल हल्द्वानी में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया है। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन करते हुए ऊंचापुल चौराहे पर शिव मंदिर से कलश भरकर कथा पंडाल तक पहुंचे। आज यजमान के रूप में पूर्वांग पूजन में रेवाधर पाठक/ तारा पाठक,दया किशन जोशी/भगवती जोशी,पूरन चंद्र जोशी/गीता जोशी, कमल जोशी/चंद्र कला जोशी बैठे। दोपहर 2 बजे से श्रीमद्भागवत कथा में व्यास पूजन के साथ कथा का शुभारम्भ हुआ। कथा व्यास गिरीशानंद जोशी द्वारा कथा में कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सारे पुराणों में श्रेष्ठ है इसके श्रवण मात्र से सारे कष्टों का निवारण हो जाता है, क्योंकि भगवान कहते है कि इस पुराण में स्वयं विराजमान रहता हूँ, हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्द्धन पांडे ने बताया कि कथा आज से प्रारंभ होकर 22 मई को विश्राम लेगी। पूजन कार्य में पंडित हेम सत्यबली, मनोज जोशी, पंकज पंत, रूपेश जोशी आदि विद्वानों द्वारा संपन्न करायी।समिति कि ओर से कार्यकारी अध्यक्ष ममता रूवाली, कोषाध्यक्ष हेम पंत, सलाहकार प्रकाश जोशी सहित बाबा बालकनाथ मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और ऊंचापुल के भागवत प्रेमीजन उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here