समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पेपर लीक मामले को लेकर धरने पर बैठे युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने बुद्ध पार्क में भैंस का पोस्टर लगाकर बीन बजाई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने धरना स्थल पर भैंस नहीं लाने दी। बेरोजगार युवाओं ने पेपर निरस्त कर तत्काल मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। चार दिन से धरना स्थल में भूख हड़ताल पर बैठे हैं भूपेंद्र सिंह कोरंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय करने की मांग की। इस दौरान ऐलान किया गया कि 30 सितंबर को बड़ा प्रदर्शन करेंगे बेरोजगार युवा।