समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हर ब्लॉक के हर गांव तक हर ग्राहक के साथ संपर्क अभियान के तहत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा ऊंचापुल एवं कुसुमखेड़ा शाखा हल्द्वानी के अधिकारियों ने महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम जयदेवपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम उपस्थित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को संबोधित करते हुए ऊंचापुल शाखा के प्रबंधक तुषार चौहान एवं कुसुमखेड़ा शाखा की प्रबंधक पुष्पा मेहता द्वारा बैंक की ऋण जमा एवं बीमा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा वर्तमान समय में डिजिटल बैंकिंग के लाभ एवं साइबर सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में गिरिजा बूटीक की अध्यक्ष गीता सत्यवली ने महिलाओं हेतु रोजगार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में कमला परगाई, चंपा कोरंगा, पुष्पा पांडे सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही।