शिक्षकों ने गुलरसिद्ध मंदिर से प्लास्टिक बटोरा

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रामनगर के गुलरसिद्ध मंदिर में आज प्रातःकालीन सत्र में शिक्षकों के एक ग्रुप ने काफी मात्रा में प्लास्टिक की बोतलें और अन्य कूड़ा बटोरा। शिवरात्रि के मौके पर हल्द्वानी रोड स्थित गुलरसिद्ध में बड़ा मेला लगता है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन आते हैं। बीते कल शिवरात्रि पर भी मंदिर में विशाल मेला लगा,हजारों की संख्या में भक्त आए।उन भक्तों द्वारा प्लास्टिक की बोतलों और अन्य प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग कर उन्हें रास्ते में ही बिखरा दिया गया।आज प्रात जब शिक्षकों की एक टोली प्रातःकालीन भ्रमण पर निकली तो उसे बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की बोतलें और अन्य सामग्री मिली ।टीम के सदस्यों नवेंदु मठपाल,प्रकाश फुलोरिया और देवेंद्र बिष्ट ने उस सभी सामग्री को कट्टों में इकट्ठा कर मंदिर समिति से जुड़े केयरटेकर को सौंप उनसे अनुरोध किया कि इसको सही हाथों में सौंप दे।रचनात्मक शिक्षक मंडल नवेंदु मठपाल ने कहा प्लास्टिक के पैकेटों में कहीं भी खाने की सामग्री फैंकना जानवरों के लिए बहुत ही खरनाक है,बंदर सरीखे जानवर तो थैली फाड़कर खाते हैं परन्तु गाय व अन्य सभी जानवर खाने के लालच में थैली को पूरा खा देते हैं जो उनके लिए जानलेवा हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here