समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में आठ अप्रैल से घर-घर जाकर 85 साल से अधिक के वृद्ध व दिव्यांग जनों को मतदान करने की सुविधा दी गई है। एमसीएमसी के नोडल अधिकारी मीडिया व नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को घर-घर जाकर मतदान कराने हेतु जनपद के प्रत्येक बूथ स्तर पर 128 टीमों का गठन किया गया है। 8, 9 एवं 10 अप्रैल को प्रथम चरण में घर-घर मतदान हेतु टीमों को सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा रूट चार्ट चिन्हित कर दिये है जिसकी सूचना प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मतदाताओं को दे दी गई है। उन्होंने कहा इसके पश्चात कोई मतदाता मतदान करने में छूट जाता है तो द्वितीय चरण 11,12 व 13 अप्रैल को मतदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए जनपद नैनीताल की स्वीप टीम लोगों को जागरूक कर रही है। इसके साथ ही नगर निगम, बीएलओ, बैणीं सेना द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर शपथ दिलाई जा रही है। मिश्रा ने कहा कि वॉलपेंटिंग, नुक्कड नाटक, पोस्टर, सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले शत-प्रतिशत लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा ताकि जनपद में शत-प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर बैलेट से मतदान किया जाएगा। इसके लिए रूट प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत केवल दो ही बार मतदान का मौका दिया जाएगा।