समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल / जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल एवं सिविल जज (सी० डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पारुल थपलियाल के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति के सचि विशाल ठाकुर द्वितीय अपर सिविल जज/ न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी और पैरालीगल वॉलिंटियर उमा भंडारी ने खालसा बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं के साथ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव विशाल ठाकुर ने बालिका दिवस पर बाल संरक्षण अधिनियम, पोक्सो एक्ट, पाॅश एक्ट के तहत गठित आई.सी.सी.कमेटी, बाल विवाह निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी। पैरा लीगल वालंटियर उमा भंडारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, निशुल्क अधिवक्ता दिए जाने एवं लोक अदालत व नालसा टोल फ्री नंबर 15100, राह वीर योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान शिक्षिका मोहिता कांडपाल, सरिता अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आदि मौजूद रहे।