अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने एवं सर्वोच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर शनिवार तीन जनवरी को कांग्रेस ने कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक प्रदर्शन और पुतला दहन किया। देहरादून में यमुना कॉलोनी तिराहा पर सरकार का पुतला दहन कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया। देहरादून में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय में गेट बंद होने पर कुछ कार्यकर्ता गेट पर चढ़कर प्रदर्शन कर लगे। इसी दौरान पुलिस द्वारा उनको रोका गया, लेकिन छात्रों ने धक्का मारकर गेट खोल दिया। वहीं कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर शहर में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुलिस से धक्का-मुक्की की। धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज में तीन से चार पुलिस कर्मी के साथ ही कई कांग्रेसी भी घायल हुए।



