समाचार शगुन उत्तराखंड
अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने नये कलेक्ट्रेट परिसर में फरियादियों के बैठने के लिए बैंच बनाई थी हैं। इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवींद्र पंत ने मांग उठाई थी। उन्होंने जिलाधिकारी अल्मोड़ा का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि कलेक्ट्रेट परिसर में सिमेंटेड बैंचों की स्थापना के लिए कवीन्द्र पन्त लंबे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने इसके लिए कई बार जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया था जिसके बाद जिलाधिकारी अल्मोड़ा के निर्देश पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में सिमेंटेड बैंच बनवाई गई हैं।