अधिवक्ता की पहल पर सड़क चौड़ीकरण की कार्यवाही शुरू

समाचार शगुन उत्तराखंड 

कुछ दिनों पूर्व जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त के मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को प्रेषित पत्र का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर सचिव मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को अल्मोड़ा की जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क चौड़ीकरण के संबंध में यथाशीघ्र कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। गौरतलब है कि एडवोकेट कवीन्द्र पन्त के पूर्व प्रेषित पत्रों पर शासन द्वारा अल्मोड़ा की जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क के चौड़ीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति दे दिए जाने पर एडवोकेट पन्त द्वारा कुछ दिन पहले पत्र भेजकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया था साथ ही पत्र के माध्यम से शीघ्र इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ करवाए जाने, सड़क के संवेदनशील स्थानों पर विशेषकर मेडिकल कॉलेज चौराहे से कलैक्ट्रेट तक रेलिंग/क्रश बैरियर लगवाए जाने, तकनीकी आधार पर मेडिकल कॉलेज चौराहे को ठीक कराये जाने, सड़क के मोड़ों के तीव्र ढलान मोड़ों के झुकाव (alignment) को ठीक कराए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के संबंधित सक्षम प्राधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया था जिसपर यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लोक निर्माण विभाग के उच्चधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिस पर अब उम्मीद है कि शीघ्र ही जिला मुख्यालय की प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इस सड़क के सुधारीकरण व चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ होगा जिसके लिए एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने उत्तराखण्ड सरकार का आभार व्यक्त किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here