समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में शनिवार 26 जुलाई को प्रशासन की टीम ने नैनीताल रोड पर चौड़ीकरण वाले स्थान पर अतिक्रमण पाये जाने पर उसे ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम विवेक राय को दो व्यक्ति अवैध निर्माण करते मिले। इस पर एडीएम ने चार दिन में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, निगम के एसएनए गणेश भट्ट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।