लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष बनाए जाने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जगह-जगह अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए शराब की दुकानों को जिला निर्वाचन विभाग ने दो दिनों के लिए बंद कर दिया है। इसे देखते हुए शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से बेची जा रही शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। आबकारी निरीक्षक हल्द्वानी धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने बिन्दुखत्ता लालकुआं क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान अभियुक्त नन्दन सिंह के घर से 8 पेटी से अधिक विदेशी शराब बरामद की गयी.अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। पता चला कि चुनाव के मद्देनजर दुकान बंद होने का फायदा उठाकर आरोपी शराब को बेचने का काम कर रहा था जहां आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। छापामारी के दौरान देवेन्द्र सिंह बिष्ट, मंडलीय निदेशक मंडल उप आबकारी प्रेक्षक कैलाश चन्द्र जोशी के अलावा निर्वाचन विभाग की टीम शामिल थी।
यहां शराब बंदी का उठा रहे थे फायदा, आठ पेटी समेत तस्कर गिरफ्तार, इस टीम ने की कार्रवाई
समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड