समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने लापरवाही पर तल्लीताल थाने की दरोगा और यातायात पुलिस हल्द्वानी के सिपाही को शुक्रवार की देर रात निलंबित कर दिया।
एसएसपी ने बताया कि तल्लीताल थाने में तैनात उपनिरीक्षक बबीता को ड्यूटी से अनुपस्थित और पूर्व में भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बार-बार चेतावनी के बावजूद सुधार न होने पर यह कठोर कदम उठाया गया है। कांस्टेबल आकाश कुमार को धार्मिक प्रकरण में पक्षपात का दोषी पाए जाने पर निलंबन किया गया। आकाश कुमार यातायात सेल में नियुक्त थे। राजपुरा क्षेत्र में घटित एक धार्मिक प्रकरण में निष्पक्षता का उल्लंघन करते हुए एक पक्ष का समर्थन किया।