समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के शिक्षाधिकारी कार्यालय में अटैच किये गये कर्मचारियों की जानकारी सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगने पर विभागीय अधिकारी हरकत में आए और करीब दर्जन भर कर्मचारियों को तत्काल उन्हें मूल तैनाती स्थल पर भेज दिया गया है। दरअसल हल्द्वानी निवासी व आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गोनिया ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नैनीताल में अटैच लिपिक, चतुर्थ व उपनल कर्मचारी की जानकारी मांगी थी। गोनिया ने सूचना मांगी है कि शिक्षाधिकारी कार्यालय में लंबे समय से कर्मचारियों को क्यों अटैच किया गया है। जबकि इनकी विद्यालयों में जरूरत है, सूचना मांगी है कि इन सभी कर्मचारियों के विद्यालय कहां है, कर्मचारियों का मूल विद्यालय कहां है। इधर यह सूचना मांगने के बाद ही अटैच किये गये कर्मचारियों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हटा दिया गया है। यह सभी कर्मचारी जिस विद्यालय में कार्य कर रहे थे वहां वापस भेज दिया गया है। इस संबंध में मुख्य शिक्षाधिकारी की ओर से पांच फरवरी को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस पूरे प्रकरण से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इधर गोनिया ने बताया कि कुछ कर्मचारियों ने उन्हें फोन कर इस बाबत नाराजगी जताई है।