घर में बनाये गड्ढों में छुपाए थे 172 शराब के पव्वे, आबकारी विभाग ने किये बरामद

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद नैनीताल जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते मंगलवार को जिलाधिकारी नैनीताल एवं जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आबकारी विभाग के क्षेत्र नैनीताल, हल्द्वानी व रामनगर की संयुक्त टीम द्वारा रामनगर में अवैध रूप से बिक्री किये जाने वाले ढाबों, होटलों व संदिग्ध स्थलों में दबिश दी। इस दौरान छोई चौराहे के निकट स्थित एक घर की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान पप्पू गोस्वामी के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान घर के भीतर बने गड्ढों में अलग-अलग ब्राण्ड की शराब बरामद की। टीम को अलग-अलग गढ्ढों से देशी शराब के 57 पव्वे व विदेशी शराब 115 पव्वे कुल 172 पव्वे मिले। जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई ‌।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here