समाचार शगुन उत्तराखंड
देहरादून के शिमला बाईपास पर सोमवार 28 जुलाई को सड़क हादसा हो गया। बस की चपेट के आने से स्कूटी सवार युवती की जान चली गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती कुछ ही पलों में सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की। जानकारी के अनुसार हादसे के एक घंटे बाद तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। महिला के बस की चपेट में आने का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि स्कूटी सवार महिला तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गयी।