शराबी कार चालक ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, देखें हादसे का वीडियो

समाचार शगुन उत्तराखंड 

 

कुमाऊं में रानीखेत के पास बूबूधाम में कार चालक ने सड़क के गलत दिशा में जाकर स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, हादसे में दोनों घायल हो गए। इस घटना में एक युवक को हल्द्वानी रेफर किया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
घटना मंगलवार देर रात की है। एक्सिस बैंक में कार्यरत महेंद्र भंडारी और एचडीएफसी बैंक में कार्यरत हेमंत गोस्वामी रानीखेत से मजखाली स्थित अपने घर जा रहे थे। रानीखेत-अल्मोड़ा हाईवे पर बूबूधाम के पास एक कार संख्या यूके07डीबी3932 गलत साइड से आकर उन्हें टक्कर मार गई। पुलिस जांच में पाया गया कि कार चालक शराब के नशे में था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना ने सड़क सुरक्षा और शराब पीकर वाहन चलाने के खतरे पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here