जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा ने SDRF को सूचित किया कि सल्ट क्षेत्रान्तर्गत चचरोटी नामक स्थान पर सेंट्रो कार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस सूचना पर पोस्ट सरियापानी से SDRF रेस्क्यू टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। बताया गया कि कार (UK 08 U 6028) में एक ही परिवार के 04 सदस्य सवार थे, जो रुड़की से देघाट की ओर जा रहे थे। हादसे में मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी सिविल लाइन रुड़की दिल्ली रोड मोहनपुरा हरिद्वार, उनकी पत्नी शशि सैनी व पुत्री अदिति उम्र 9 वर्ष की मौत हो गई जबकि उनका 11 वर्षीय पुत्र अर्णव घायल हो गया। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल बच्चे को अस्पताल भिजवाया। सूत्रों के अनुसार बीती सोमवार को रुड़की में निजी क्लीनिक संचालित करने वाले डॉ.मुनेंद्र सिंह अपनी पत्नी शशि, बेटी अदिति और बेटे अर्णव के साथ घर से देघाट के लिए रवाना हुए थे। दोपहर करीब तीन बजे तक उनका परिजनों से संपर्क था, लेकिन इसके बाद अचानक संपर्क टूट गया। देर शाम तक संपर्क ना होने पर मृतका के भाई ने सूचना पुलिस को दी। आज मंगलवार 28 मई की सुबह जब घायल बेटा किसी तरह सड़क तक पहुंचा तो घटना का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल कार खाई में कैसे गिरी, इसका पता नहीं लग सका है।
कुमाऊं में यहां कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भिक्यासैंण-देघाट मार्ग में
कार खाई में गिरने से पति-पत्नी व बेटी की मौत हो गई।