समाचार शगुन उत्तराखंड
हरिद्वार से लौट रहे तीर्थ यात्रियों की कार बीते बुधवार 14 जनवरी को अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। हादसे में किसी को चोट नहीं आई लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी देव सिंह, कमलेश सिंह, मोहिनी देवी व मुन्नी देवी हरिद्वार तीर्थयात्रा के लिए गए थे। लौटते वक्त अफजलगढ़ क्षेत्र में जिकरीवाला के पास कार तालाब में गिर गई। बाद में कार को क्रेन की मदद से निकाला गया।



