समाचार शगुन डेस्क
अपने ही पिता की कार के पहिए के नीचे दबकर चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के झबरेड़ा निवासी रवि कुमार किराए पर कार चलाते है। बीती 13 जनवरी की शाम के समय वह कार को बैक कर घर के आंगन में खड़ा कर रहा था तभी उसका चार वर्षीय बेटा घर का दरवाजा खोलकर अचानक बाहर आ गया और कार के पीछे खड़ा हो गया। इसकी जानकारी उसके पिता को नहीं थी और वह जब उसने कार पीछे की तो बच्चा पहिए के नीचे कुचल गया। चीख सुनते ही रवि कार से उतरा और बच्चे को देखा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी



