समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधम सिंह नगर जिले में थर्टी फर्स्ट की रात सड़क हादसे में भाजपा नेता के पुत्र की मौत हो गई। बेनी, पंतनगर निवासी 23 वर्षीय इरफान पुत्र निसार अहमद बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान नगला की ओर से आ रही एक अन्य बाइक से मधुपालन के पास उसकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर 27 वर्षीय ट्विंकल पुत्र राजकुमार, बाबू और 28 वर्षीय सुभाष पुत्र वीरपाल, तीनों निवासी टीडीसी कॉलोनी, हल्दी सवार थे। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रुद्रपुर भिजवाया। अस्पताल में उपचार के दौरान इरफान की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। इरफान के पिता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री हैं। पंतनगर थाना पुलिस ने बताया कि गंभीर घायल युवकों का उपचार जारी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।



