समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कोहरे का कहर जारी है। इसके चलते दिल्ली हाइवे पर रोडवेज बसों की भिड़ंत हो गई। शनिवार 27 दिसंबर की तड़के चार बजे पिलखुआ टोल प्लाजा से पहले घने कोहरे के बीच हल्द्वानी से 21 यात्रियों को लेकर जा रही काठगोदाम डिपो की बस आगे जा रही यूपी रोडवेज की बस से टकरा गई। हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं। जबकि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया। मामले की सूचना डिपो प्रबंधन को सौंप दी गई है। अभी चार दिन पहले भी देहरादून से लौट रही हल्द्वानी डिपो की बस काशीपुर के पास कोहरे के कारण टैंकर से टकरा गई थी। हादसे में चालक समेत छह यात्री घायल हुए थे।



