समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के रामगढ़ में गागर के पास मंगलवार नौ दिसंबर की देर रात पर्यटकों की एसयूवी कार खाई में गिरने से दो की मौत हो गई जबकि छह पर्यटक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी सेक्टर 9 विजयनगर गाजियाबाद से उत्तराखंड में घूमने के लिए आए पर्यटकों का वाहन रामगढ़ के गगर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कंचन(26),शामा(9), निष्ठा(14), लव्य(11), नितिन(32), रुचि(39),सचिन(32) और लक्ष्शी (12) को खाई से निकालकर सीएचसी भवाली पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सचिन और लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। बाकी छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी सुशीला तिवारी रेफर किया गया है। यह से दो गंभीर घायल रुचि और कंचन को भी गाजियाबाद रेफर कर दिया है। बाकी बचे चार घायल भी बुधवार को गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।



