समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
वन विभाग के वाहन और कार की भिड़ंत, वनकर्मी चालक की मौत
नैनीताल जिले के रामनगर के पीरूमदारा में आज शुक्रवार 21 नवंबर को सुबह साढ़े तीन बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां गश्त के लिए हल्दुआ वनकर्मियों के सरकारी वाहन की पीरूमदारा के पास एक कार भिंड़त हो गई। हादसे में वनकर्मी चालक मनीष बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
रामनगर के चिल्किया निवासी मनीष बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज में सालों से संविदा पर चालक के पद पर तैनात था। सुबह साढ़े तीन बजे आमपोखरा रेंज में अवैध कटान और तस्करों की गतिविधि की सूचना पर वह रामनगर से सरकारी वाहन लेकर हल्दुआ चौकी में अन्य वनकर्मियों को लेने जा रहा था। इसी दौरान पीरूमदारा के पास सामने से आ रही एक कार ने आमने सामने की भिंड़त हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक मनीष बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक की मौत के बाद वन विभाग और परिजनों में शोक की लहर है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



