समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी गौलापार खेड़ा में दो बाइकों की भिड़ंत से फर्नीचर कारोबारी की मौत हो गई। जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के अनुसार मूल रूप से बहेड़ी निवासी व हाल बागजाला गौलापार में रहने वाले असलम सैफी और नासिर की खेड़ा में फर्नीचर की दुकान है। दोनों रिश्ते के भाई हैं। मंगलवार 4 नवंबर की रात वे दुकान बंद करके घर की ओर जा रहे थे। तभी उन्हें याद आया की वह हेलमेट दुकान पर ही भूल आए हैं। जब वह वापस लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। आनन फानन में दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें चिकित्सकों ने असलम को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल नासिर को आईसीयू में भर्ती किया है। बताया जा रहा है दूसरी बाइक में सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया है। असलम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं खेड़ा चौकी पुलिस ने बताया कि बाइक सवार मौके से फरार हो गया। बाइक सवार का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।



