कुमाऊं में यहां सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पुलिस दरोगा

समाचार शगुन उत्तराखंड

सड़क हादसे में घायल दरोगा।

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर के गाबा चौक पर हरियाणा नंबर की स्कार्पियो ने दरोगा की कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कोतवाली में तैनात एसआई प्रियांशु जोशी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार छह सितंबर की देर रात दरोगा ड्यूटी खत्म कर अपनी कार से घर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दो बार पलटी खाकर डिवाइडर से पार सड़क के दूसरी ओर जा पहुंची। कार के चारों एयरबैग खुल गए और प्रियांशु घायल हो गए। उनको आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया जा रहा है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here