समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हरेला मनाने साले के घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए। गौलापार देवला तल्ला पजाया बागजाला निवासी कन्नू संबल (28) बुधवार 16 जुलाई की सुबह अपनी पत्नी ममता (26) और दो बच्चों बेटी गौरी(10), बेटा उदयांश (5) के साथ बाइक से किच्छा अपने साल के यहां त्योहार मनाने जा रहा था। गौरापड़ाव से गुजरने के दौरान उसकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में पत्नी और बच्चे छिटककर दूर जा गिरे लेकिन कन्नू का सिर ट्रक के टायर के नीचे आ गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कन्नू कुक था। इन दिनों वह प्रशिक्षण केंद्र बागजाला में खाना बनाने का कार्य कर रहा था। घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कन्नू की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।