हल्द्वानी में यहां तेज रफ्तार कार की टक्कर से व्यापारी की मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में हल्द्वानी के निकटवर्ती हाईवे में बने बेतरतीब कट के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार हल्दुचौड़ के व्यवसाई को जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि उसे स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत ही एसटीएच हल्द्वानी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ क्षेत्र में बिजली की दुकान चलाने वाले दीपक जोशी उम्र 40 वर्ष रविवार 13 जुलाई की देर शाम लगभग 10 बजे हल्दुचौड़ बाजार से मोटरसाइकिल से सड़क पार कर रहे थे, तभी हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एसबीआई के सामने स्थित बेतरतीब कट के ठीक सामने मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही दीपक जोशी पूरी तरह अचेत हो गए, जिन्हें आसपास के लोग तुरंत ही एंबुलेंस द्वारा हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, दीपक हल्दुचौड़ में बिजली की दुकान चलाते हैं, वह अपने पीछे दो पुत्रियां और एक पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, दीपक की मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं क्षेत्रवासी हादसे से स्तब्ध हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here