हल्द्वानी में जानवर से टकराकर बाइक सवार रेस्टोरेंट स्वामी की मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

मृतक का फाइल फोटो।

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सड़कों पर घूमते लावारिश पशुओं के कारण एक और परिवार का चिराग बुझ गया। यहां लामाचौड़ निवासी 27 वर्षीय अंकित किरौला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बीती रविवार शाम को ऊंचापुल क्षेत्र में बाइक सवार अंकित की अचानक सामने आए लावारिस पशु से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे अंकित का वाहन डिवाइडर से जा टकराया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल अंकित को तुरंत अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अंकित किरौला पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष संजय किरौला के भतीजे थे। उनका लामाचौड़ में रेस्टोरेंट है। रविवार की शाम वह हल्द्वानी स्थित रेस्टोरेंट में कार्यरत एक कारीगर को लेने जा रहे थे। मृतक दो बच्चों के पिता थे, जिनकी उम्र चार और दो वर्ष है। अंकित की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लावारिस पशुओं के कारण लगातार हो रहे हादसे प्रशाशन की कार्य प्रणाली पर सवाल है। आए दिन इन पशुओं के कारण हो रहे हादसों में कई युवा असमय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here