समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी रामपुर रोड पर बिहारी पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह हल्द्वानी डिपो की बस व स्कूटी की जोरदार भिड़ंत में युवती की मौत हो गई। रोडवेज बस, की टक्कर से स्कूटी सवार भावना जोशी निवासी मानपुर पश्चिम और आंचल सिंह देवलचौड़ खाम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान भावना जोशी ने दम तोड़ दिया। आंचल सिंह का उपचार चल रहा है। इधर पुलिस ने बस व स्कूटी कब्जे में ले ली है। बीती रात रामपुर रोड पर अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा सवार दो महिलाओं व एक बच्ची को घायल कर दिया था।