समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रामपुर रोड पर कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार बच्ची व दो महिलाएं चोटिल हो गई। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया है। रामपुर रोड पर देवलचौड़ से पंचायतघर की ओर जा रहे ई-रिक्शा को सामने से आ रही अनियंत्रित ऊधमसिंहनगर नगर जिले के आरटीओ नंबर कवाली फोर्ड कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार महिलाएं घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पंचायतघर की ओर से आ रही अनियंत्रित कार के चालक ने ओवरटेक करते समय ई-रिक्शा को टक्कर मारी थी। कार ने ई-रिक्शा के साथ ही एक अन्य ब्रिजा कार को भी रगड़ मारी। इस कार के अनुसार हादसे के लिए दोषी कार का चालक गलत तरीके से कार चला रहा था। इस बीच हाइवे पर हादसा होने पर खासी भीड़ लग गई। इस पर एक दूसरे ई-रिक्शा से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।