सड़क हादसे में हल्द्वानी के व्यवसाई की मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

टनकपुर से लौटते समय एक भीषण सड़क हादसे में हल्द्वानी के एक व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब व्यवसायी सीताराम (62) पुत्र कैलाश चन्द्र गुप्ता अपनी कार से हल्द्वानी लौट रहे थे। वह हल्द्वानी के आरटीओ रोड, आदर्श कॉलोनी निवासी थे और पेशे से हार्डवेयर व्यवसायी थे। जानकारी के अनुसार, वह व्यापारिक कार्य से बीती मंगलवार को टनकपुर आए हुए थे और देर शाम वापस लौट रहे थे। रास्ते में पहेनिया-कुटरी बाईपास पर केआईटीएम कॉलेज के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सीताराम स्वयं कार चला रहे थे और टक्कर लगते ही वाहन के भीतर फंस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here