समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवरिया गांव के निकट आज सोमवार को पीलीभीत जा रहे कांवड़िए को बाइक ने टक्कर मार जख्मी कर दिया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। इससे आक्रोशित कांवड़ियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस कांवड़ियों को समझाने में लगी रही।