समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर तेज रफ्तार बुलेट सवार ने एक बुजुर्ग राजस्व कर्मचारी 58 वर्षीय वीरेंद्र पांडे की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हादसे के बाद घायल कर्मचारी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बीती शनिवार की देर रात की है। मृतक कर्मचारी कुमाऊं कमिश्नर के हल्द्वानी कैंप कार्यालय में कार्यरत थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी बुलेट सवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर हादसे सेमृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।