समाचार शगुन उत्तराखंड
उत्तराखंड के श्रीनगर में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण क्षेत्र में बुधवार की सुबह हुए हादसे में एक महिला फार्मासिस्ट की मौत हो गई। महिला फार्मासिस्ट अपनी स्कार्पियो को खुद चलाते हुए श्रीनगर से अगस्तमुनि जा रही थी। घटना आज 22 जनवरी सुबह करीब पौने नौ बजे हुई। श्रीनगर से अगस्तमुनि की ओर जा रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की परकंडी की फार्मोसिस्ट 42 वर्षीय कुसुम लता स्कार्पियो समेत लगभग डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस बीच स्थानीय लोगों ने घटना की जानकरी दूरभाष के माध्यम से पुलिस को दी। जहां से सूचना एसडीआरएफ, डीडीआरएफ को दी गई। एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और खाई में गिरी महिला को रेस्क्यू कर बाहर निकाला तो महिला गंभीर रूप से घायल थी। महिला को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंचने से पहले ही महिला दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।