समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रोडवेज की अनुबंधित बसों के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार की देर शाम दिल्ली रूट पर गयी काठगोदाम डिपो की सीएनजी बस रुद्रपुर में कार से टकरा गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है लेकिन बस क्षतिग्रस्त हो गई। रोडवेज सूत्रों के अनुसार आज ही के दिन रुड़की डिपो की सीएनजी अनुबंधित बस दुर्घटना हुई है। दो दिन पहले ऋषिकेश डिपो की सीएनजी बस, उससे पहले दो बसे हैं, इनमें एक हल्द्वानी डिपो की बिलासपुर पर एक्सीडेंट हुई और एक मुरादाबाद बाईपास के पास एक्सीडेंट हुई। यह भी काठगोदाम डिपो की बस थी। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अनुबंधित बसों के चालक यात्रियों की जान खतरे में डाल रहे हैं।