हल्द्वानी-लालकुआं हाइवे में स्कूटी से भिड़ा सांड, सीने में सींग घुसने से युवक की मौत 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
नैनीताल जिले में लालकुआं से हल्द्वानी जा रहे स्कूटी सवार दो युवकों को सांड ने टक्कर मार दी। हादसे में धारचूला निवासी युवक की मौत हो गई। जबकि एक जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता निवासी बहन के घर आये धारचूला के युवक की स्कूटी को हल्दूचौड़ में सांड ने टक्कर मार दी। सांड इतना उग्र था कि उसके सींग युवक के सीने के आरपार हो गए। इससे  युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तुरंत ही डॉ.सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। साथ ही उसके साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि मृतक योगेश पुत्र जगत सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी धारचूला जो कि वर्तमान में अपनी बहन के घर इंद्रानगर प्रथम बिंदुखता आया हुआ था। उसके साथ स्कूटी में बैठा घायल युवक पुष्कर सिंह, योगेश की बहन के पड़ोस में ही रहता है। दोनों युवक स्कूटी द्वारा बीती 27 अप्रैल को देर शाम हल्द्वानी की ओर को जा रहे थे। जैसे ही वे हल्दूचौड़ भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहुंचे थे कि सड़क के बीचों-बीच खड़े सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी, और सांड के दोनों सींग योगेश के सीने में जा घुसे। आसपास के लोग योगेश को निजी वाहन से हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए परंतु उसे बचाया नहीं जा सका।, योगेश की मौत से उसकी बहन एवं उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here