समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के नैनीताल जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बुधवार 21 जनवरी को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें मांग की राज्य आंदोलनकारी की जो पेंशन बढ़ाई गई वह अब तक लागू नहीं हुई है जिसे शीघ्र लागू किया जाए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी का हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा जिसे भी अब तक लागू नहीं किया गया। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट कमल जोशी दीवान सिंह बिष्ट डी जोशी पूरन दानी, भुवन आदि उपस्थित रहे।



