उत्तराखंडHaldwani हल्द्वानी का यह मुख्य मार्ग 20 जनवरी से दो महीने तक रहेगा बंद By समाचार शगुन डेस्क - January 19, 2026 0 138 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड हल्द्वानी में पीलीकोठी चौराहे से नीम के पेड़ तक मंगलवार 20 जनवरी से दो महीने तक चौपहिया और भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में सोमवार को यूयूएसडीए की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।